आचार्य प्रशांत आपके बेहतर भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं
लेख
इसलिए नहीं मिलती सरकारी नौकरी || नीम लड्डू
Author Acharya Prashant
आचार्य प्रशांत
1 मिनट
62 बार पढ़ा गया

आचार्य प्रशांत: हिंदुस्तान में जानते हो न दस-लाख लोग आवेदन भरते हैं और चयन होता है दो-सौ का। ऐसे ही चलता है न? कितना प्रतिशत हुआ ये? प्रश्नकर्ता: एक-प्रतिशत भी नहीं हुआ। आचार्य: कितना हुआ? तुम्हें अध्यात्म की नहीं, मैथ्स (गणित) की ज़रूरत है। ऐसे नहीं किसी भी काम में सफलता मिलती है, सर्वस्व झोंकना पड़ता है। ज़्यादातर लोग जो इन सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे होते हैं, वो ऐसे ही कर रहे होते हैं, पारिवारिक दबाव है, सामाजिक रुझान है। पूरे दिल से तैयारी करने वाले लोग ही उन दस-लाख में मुश्किल से एक हज़ार होते हैं। बाकी तो बस ऐसे ही खानापूर्ति के लिए फॉर्म भरते रहते हैं। हिंदुस्तान में समय खराब करने का, युवावस्था को बिलकुल आग लगा देने का कोई तरीका है तो वो यही है पाँच-सात साल सरकारी नौकरी की तैयारी करो। जो लोग ढंग से तैयारी करते हैं, वो मुट्ठीभर होते हैं, उनमें से कुछ लोग चयनित हो जाते हैं।

क्या आपको आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं से लाभ हुआ है?
आपके योगदान से ही यह मिशन आगे बढ़ेगा।
योगदान दें
सभी लेख देखें