आचार्य प्रशांत आपके बेहतर भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं
लेख
ऐसे भी बर्बाद होती जवान पीढ़ी || नीम लड्डू
Author Acharya Prashant
आचार्य प्रशांत
1 मिनट
80 बार पढ़ा गया

देश का जो सबसे बड़ा लफंगा हो, अगर वह देश का सबसे बड़ा टीनएज सेलिब्रिटी भी बन गया हो, तो माँ-बाप को समझ जाना चाहिए कि अब बहुत ज़बरदस्त ख़तरा है।

टीनएज (किशोर) लड़कियों को भगत सिंह का पता हो न हो, खुदीराम बोस का पता हो न हो, विनय बसु का पता हो न हो, पर वो कहेंगी “नहीं, यह जो लफंगा है ये हमारा डार्लिंग है।“ ये वही लड़के हैं जिन्हें स्कूलों से निकाला जाता है, ये वही लड़के हैं जो तमाम तरीके के बाल सुधार ग्रहों में पाए जाते हैं। और आपने अपने घर के लड़कों-बच्चों को इस तरह की लोगों की संगति में खुला छोड़ दिया है।

जिस देश की जवान पीढ़ी बर्बाद हो गई, उस देश को अब दुश्मनों की ज़रूरत नहीं है। और याद रखिएगा, जो दुश्मन सीमा पार होता है वो कम खतरनाक होता है। जो दुश्मन आपके ही समाज में बैठ गया है, आपमें से ही एक बनकर, बल्कि रोल मॉडल और सेलिब्रिटी बनकर, वह ज़्यादा खतरनाक होता है। सचेत रहिए!

क्या आपको आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं से लाभ हुआ है?
आपके योगदान से ही यह मिशन आगे बढ़ेगा।
योगदान दें
सभी लेख देखें