Acharya Prashant is dedicated to building a brighter future for you
Articles
शादी के बाद लोग बदल क्यों जाते हैं? || नीम लड्डू
Author Acharya Prashant
Acharya Prashant
1 मिनट
83 बार पढ़ा गया

तो शादी से पहले तो तुम ख़ुद ही सच्चाई को पर्दे में रखते हो। तुम ख़ुद ही एक दूसरे के सामने सभ्यता का, शालीनता का, भलाई का मुखौटा पहन कर बैठते हो। “नहीं, नहीं तुम बैठो! पॉपकॉर्न मैं ले आता हूँ।“

“नहीं, नहीं तुम क्यों खर्च करोगी, मैं कर रहा हूँ न!”

तो ये लगता है कि, “यह तो बढ़िया आदमी है!” फिर शादी हुई नहीं कि वह, “अरे! कच्छा धो देना मेरा।“

“यह क्या हो गया? कल तक तो मुझे कपड़े ख़रीद-ख़रीद कर देता था, और आज अपने गंदे कपड़े मुझे थमा रहा है कि ‘चल धोकर ला!’ यह क्या हो गया?”

हो कुछ नहीं गया, बदल नहीं गया! वह पहले भी ऐसे ही था, पहले तुमने ज़रा जाँच-पड़ताल नहीं करी।

तुम कितने अच्छे हो और कितने बुरे, यह तो पता ही तब चलता है, जब स्थितियाँ प्रतिकूल होती हैं। और स्थितियाँ कभी-न-कभी तो प्रतिकूल होंगी।

क्या आपको आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं से लाभ हुआ है?
आपके योगदान से ही यह मिशन आगे बढ़ेगा।
योगदान दें
सभी लेख देखें